पुणे में तेजी से बढ़ रहे GBS के मामले, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 170

महाराष्ट्र के पुणे में गुलियन बैरे सिंड्रोम के तीन और नए मामले सामने आए हैं इसके बाद से वहां मरीजों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है। जिसमें नांदेड़ गांव में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। इसके बाद पीने का पानी का सैंपल लिया गया और पीएमसी ने कई प्लांट के खिलाफ कार्रवाई की। इनमें RO वॉटर प्लांट भी शामिल है।

महाराष्ट्र के पुणे और उसके आसपास के क्षेत्र में गुलियन बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) का बढ़ता प्रकोप बड़े संकट की ओर इशारा कर रहा है। प्रतिदिन सामने आ रहे आकड़े राज्य सरकार के लिए चुनौती बन रहा है। बुधवार को चार नए मामले सामने आने के बाद अब महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है, जिसमें नांदेड़ गांव में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं।

इसी बीच, पुणे शहर के नांदेड गांव के आसपास कराए गए एक जल गुणवत्ता सर्वेक्षण में सामने आया है कि इस सिंड्रोम से प्रभावित 26 मरीजों के घरों में पीने के पानी में क्लोरीन की कमी थी। नांदेड और आसपास के इलाकों में जीबीएस के प्रकोप की जांच के लिए गठित की गई रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) के अधिकारियों ने बताया कि नांदेड में 77 जीबीएस मरीज हैं। इनमें से 62 मरीजों के घरों का दौरा किया गया और पेयजल के नमूने लिए गए।

वेंटिलेटर पर हैं 20 मरीज
जीबीएस के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कहा, ‘अब तक जीबीएस के 170 संदिग्ध मरीज और 5 संदिग्ध मौतें पाई गई हैं। पुणे पीएमसी क्षेत्र में गांवों से 86, पिंपरी चिंचवड़ एमसी से 22, पुणे ग्रामीण से 21 और अन्य जिलों से 08 मरीज हैं। इनमें से 62 मरीजों को अब तक छुट्टी दे दी गई है, 61 आईसीयू में हैं और 20 वेंटिलेटर पर हैं।

बढ़ते गुलियन बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के प्रकोप पर तुरंत प्रतिक्रिया में, पुणे नगर निगम (पीएमसी) ने पुणे शहर के सिंहगढ़ रोड पर नांदेड़ गांव, धायरी और आसपास के क्षेत्रों में 30 निजी जल आपूर्ति संयंत्रों को सील कर दिया है।

पीएमसी ने प्लांट पर लिया एक्शन
इन क्षेत्रों को प्रकोप के केंद्र के रूप में पहचाना गया है। पीएमसी के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा, पिछले दो दिनों में इन प्लांट्स पर कार्रवाई की गई।

पीने के लिए अनुपयुक्त पाए गए पानी के सैंपल इकट्ठा करने के बाद पीएमसी ने इन प्लांट के खिलाफ कार्रवाई की। कुछ प्लांट के पास संचालन की उचित अनुमति नहीं थी, जबकि अन्य एस्चेरिचिया कोली बैक्टीरिया से दूषित थे।

इसके अतिरिक्त, कुछ पौधे कंटामिनेशन को कंट्रोल करने के लिए कीटाणुनाशक और क्लोरीन का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे
पीएमसी जल आपूर्ति विभाग के प्रमुख नंदकिशोर जगताप ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे कुछ प्राइवेट RO वॉटर प्लांट्स सहित इन जल आपूर्ति संयंत्रों पर कार्रवाई की गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com