नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के पूर्वांचल के दौरे पर हैं. वाराणसी के बाद रविवार (15 जुलाई 2018) को वह केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जिले मिर्जापुर पहुंच रहे हैं. 2019 के आम चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्वांचल का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. मिर्जापुर में उन्होंने कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें सबसे बड़ी परियोजना वाणसागर परियोजना है.
इस वाणसागर परियोजना पर 3400 करोड़ रुपए का खर्च आया है. इस परियोजना से यूपी के अलावा मध्यप्रदेश को भी बड़ा लाभ होगा. पीएम मोदी ने चुनार में गंगा पर बने पुल का उद्घाटन किया. ये पुल वाराणसी को मिर्जापुर से जोड़ेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने आजमगढ़ में भी कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आजादी के बाद यूपी में विकास की यात्रा कितनी धीमी थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इतने समय में यहां सिर्फ 13 मेडिकल कॉलेज बने.