सोशल साइट्स पर इनदिनों एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो एक आंतकी कैंप का है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि हिंदुस्तान का समृद्ध इतिहास जानने के बाद एक आतंकी का कैसे हृदय परिवर्तन होता है और वह हिंदुस्तान में दहशत फैलाने और बम फोड़ने से इंकार कर देता है। वीडियो में आतंकी अपने लीडर को जो भाषण देता है वह दिल को छूने वाला है।

क्या बोला आतंकी ??
आतंकी कहता है, भारत के संविधान में जितना अधिकार हिंदू को दिया है उतना ही मुसलमान,सिख और ईसाई को भी दिया गया है। हिंदुस्तान एक ऐसा देश जो हर मजहब को जानता हो, पहचानता हो। अपना मानता हो।
भारत पढ़ाता है एकता का पाठ
ऐसा देश जहां मंदिर की घंटियों के साथ अजान पूरे संसार को एकता का पाठ पढ़ाती हो। ऐसे देश में कोई कैसे बम फोड़ सकता है। सात मिनट का यह वीडियो फक्र है के साथ खत्म होता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal