प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर पहुंचने वाले हैं. छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने पीएम मोदी के कोलकाता दौरे का विरोध किया है. बता दें पीएम मोदी के दौरे से पहले ही दो संगठनों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे और सड़कों पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है.
सोशल मीडिया पर हैशटैग गोबैकमोदी के साथ एक अभियान भी चल रहा है जिसमें लोगों से हवाईअड्डे और वीआईपी रोड पर विरोध के लिए पहुंचने को कहा जा रहा है. जिससे कि प्रधानमंत्री को प्रवेश करने से रोका जा सके.
इस बीच अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के दौरे की फुलप्रूफ सुरक्षा की गारंटी लेते हुए कहा कि हवाईअड्डे से शहर तक का पूरा रास्ता खाली करा लिया गया है और प्रदर्शन की किसी संभावना को खत्म करने के लिए सड़कों पर बैरीकेड्स लगा दिए गए हैं.
जाहिर है नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंच रही है. प्रधानमंत्री ने दौरे से पहले ट्वीट किया, ‘मैं आज और कल पश्चिम बंगाल में रहने को लेकर उत्साहित हूं.
मैं रामकृष्ण मिशन में समय बिताने को लेकर खुश हूं और वह भी तब जब हम स्वामी विवेकानंद की जयंती मना रहे हैं. उस स्थान के बारे में एक विशेष स्थान भी है.’ उन्होंने आगे लिखा, “फिर भी वहां कुछ कमी होगी.”