ब्राजील हो रहे 11वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी ब्रासिलिया पहुंच गए हैं. पीएम मोदी आज रात साढ़े दस बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. इसके बाद रात साढ़े 11 बजे वह ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो से भी मिलेंगे.
दो प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे. बाद में ब्रिक्स की बिजनेस फोरम क्लोजिंग सेरेमनी में हिस्सा भी लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील रवाना होने से पहले कहा कि वह व्यापक सहयोग के विभिन्न मुद्दे पर चारों देशों के नेताओं के साथ चर्चा करने को लेकर आशान्वित हैं. वह ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के साथ भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के तरीकों पर उनसे चर्चा करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट कर कहा, ‘मैं इस वर्ष 13 और 14 नवंबर को ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लूंगा. सम्मेलन का थीम ‘नवाचार भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि’ है. मैं ब्रिक्स नेताओं के साथ विविध विषयों पर व्यापक सहयोग के संबंध में चर्चा को लेकर आशान्वित हूं.’