पीएम मोदी आज ‘गरवी गुजरात भवन’ का उद्घाटन करेंगे, कांग्रेस मुख्यालय के सामने हुआ है निर्माण

पीएम नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में गुजरात भवन का उद्घाटन करेंगे. कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय के ठीक सामने बना नया गुजरात भवन सात मंजिला है और इस भवन का नाम गरवी गुजरात भवन रखा गया है.

कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर स्थित है, जबकि नया गुजरात भवन का निर्माण 25 बी अकबर रोड पर किया गया है.दो वर्ष पूर्व गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने इसकी आधारशीला रखी थी और आज पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.

इस भवन के भीतर 79 कमरों के साथ ही वीआइपी लाउंज, पब्लिक लाउंज और मल्टीपरपज हॉल निर्मित किए गए हैं, जिसमें एक बार में 2000 लोगों के बैठने का बंदोबस्त है. 25-बी अकबर रोड पर बनाए गए गरवी गुजरात भवन का निर्माण अत्याधुनिक तरीके से किया गया है. इस आधुनिक भवन में इको-फ्रेंडली सुविधाएं मौजूद होंगी. 

सात हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बने इस भवन के निर्माण के लिए 131 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था, किन्तु उससे कम पैसों में ही भवन का निर्माण हो गया है. नए गुजरात भवन की इमारत आधुनिकता और परंपरा पर आधारित है.  दुनियाभर के लोग गुजराती परंपरा को अच्छी तरह जानते हैं.

इसी को देखते हुए नए गुजरात भवन की ईमारत का डिजाइन भी गुजरात की ट्रेडिशन और आधुनिकता से मेल खाता हुआ रखा गया है. इस सात मंजिला इमारत का डिजाइन बेहद सुंदर बनाया गया है. इस भवन में हरियाली और वाटर हार्वेस्टिंग का पूरा ख्याल रखा गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com