ब्रिटेन की चार दिवसीय यात्रा पर गए पीएम मोदी अभी लंदन में आयोजित CHOGM समिट में शामिल होने के लिए पहुँच गए हैं. यहां पहुँचने पर उनका पीएम थेरेसा मे और कॉमनवेल्थ के महामंत्री ने उनका स्वागत किया.
आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की इस वार्षिक बैठक में 53 शासनाध्यक्ष शामिल होंगे. इस आयोजन में पीएम मोदी के उद्बोधन को सुनने के लिए भारतीयों सहित विदेशी भी बेताब हैं. समिट के बाद महारानी बर्किंघम पैलेस में भव्य रात्रिभोज देंगी.स्मरण रहे कि 2017 में प्रिंस चार्ल्स भारत दौरे पर आए थे , तब उन्होंने पीएम मोदी को कॉमनवेल्थ समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.
उल्लेखनीय है कि सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में भाषण देना गौरव की बात है .इसके पूर्व 1931 में महात्मा गांधी , मार्टिन लूथर किंग, दलाई लामा और प्रिंसेस डायना भी यहां भाषण दे चुके हैं. कल बुधवार को सुबह उन्होंने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भेंट की थी ,जबकि रात को लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में भारतीय मूल के नागरिकों को संबोधित किया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal