देश के हर राज्य से करीब छह हजार छात्र पीएम के संबोधन को सुनेंगे। सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद रहेंगे। दोपहर 12.30 बजे सीएम वापस चले जाएंगे। पहले दो दिन युवाओं के लिए सरकारी योजनाओं और समाज के विकास में युवाओं की भूमिका पर चर्चा होगी, जिसमें तमाम विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।
14 और 15 जनवरी को युवाओं की संसद लगेगी, जिसमें युवा देश और समाज की बेहतरी के लिए सकारात्मक सोच के साथ अपने विचार रखेंगे। हर शाम राज्यों की लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
युवा महोत्सव में मौके पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री भारत सरकार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और संस्कृति मंत्रालय के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. महेश शर्मा युवाओं से रूबरू होंगे। इस दौरान विख्यात वक्ता विजय बतरा भी युवाओं को प्रेरित करेंगे। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग प्रदेशों की लोक-कला की झलक देखने को मिलेगी, वहीं डिजिटल इंडिया और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री और अन्य अतिथि देश भर से आए अपने-अपने क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त करने वाले युवाओं में से चुने गए तीन युवाओं को सम्मानित करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal