प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन सोमवार को संयुक्त रूप से नोएडा सेक्टर-81 स्थित सैमसंग कंपनी की नई यूनिट का उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि उद्घाटन के बाद सैमसंग की सेक्टर 81 की यह यूनिट दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माण फैक्ट्री होगी। सैमसंग ने 1990 में देश में अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई स्थापित की थी। यहां पर बता दें कि मौजूदा मोबाइल फोन विनिर्माण इकाई की स्थापना 2005 में की गई थी।
पीएम नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन सोमवार शाम करीब 5 बजे नोएडा पहुंचेंगे। करीब 30 मिनट के इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर नोएडा में आने-जाने के लिए डीएनडी, मयूर विहार एंट्री प्वाइंट वाले मुख्य रोड से एक्सप्रेस वे रूट पर सोमवार शाम 4 से 7 बजे तक डायवर्जन रहेगा। लिहाजा, नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों को सोमवार शाम को इन रूट का ध्यान रखना पड़ेगा। दिल्ली से पीएम नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर या फिर डीएनडी रोड से भी आ सकते हैं। इसलिए पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं।