पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में सख्त कार्रवाई करते हुए सरकार ने उसकी पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और वर्तमान में इलाहबाद बैंक में इसी पद पर कार्यरत उषा अनंतसुब्रमण्यम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। उषा सोमवार को ही अपने पद से रिटायर होने वाली थीं लेकिन इससे पहले ही सरकार ने उन्हें बर्खास्त कर दिया। सरकार ने पीएनबी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव शरण पर केस चलाने की भी अनुमति दे दी है।
उषा का नाम 14000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में सामने आने के बाद सरकार ने तीन महीने पहले उनसे इलाहबाद बैंक के एमडी के तौर पर सभी अधिकार छीन लिए थे। हालांकि वह अभी तक इसी पद पर थीं। ऐसा माना जा रहा था कि कभी भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो की चार्जशीट में भी उषा का नाम है। उन पर आरोप हैं कि वह पीएनबी में एमडी पद पर अपने कार्यकाल के दौरान बैंक के कामकाज पर समुचित नियंत्रण बनाने में विफल रहीं। इसकी वजह से बैंक की मुंबई स्थित ब्राडी हाउस शाखा में स्विफ्ट का दुरुपयोग करके घोटाले को अंजाम दिया गया। आखिरकार सोमवार को सरकार ने कदम उठाते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया।