17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में इस बार देश दुनिया से करीब 15 लाख तीर्थयात्रियों की आने की संभावना जताई जा रही है। इसी को ध्यान में रख कर जिला प्रशासन तैयारी कर रही है। तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की गई है। 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक गया शहर के इन सड़कों पर छोटे और बड़े वाहन नहीं चलेगा।
शहर में छोटे वाहनों का वन-वे मार्ग
गया रेलवे स्टेशन से बाटा मोड़, स्वराजपुरी रोड, काशीनाथ मोड, समाहरणालय पश्चिमी गेट, दिग्धी तालाब मोड़, कोयरीवाड़ी मोड़, नादरागंज, टिल्हा धर्मशाला का पूर्वी गेट से चांदचौरा पूर्वी, चांदचौरा पश्चिमी से राजेन्द्र आश्रम, दिग्धी तालाब मोड़ से आईएमए हॉल, एपीआर मॉल , काशीनाथ मोड़, स्वराजपुरी रोड से नगमतिया मोड़ होते हुए स्टेशन तक वन-वे रहेगा।
इस रूट में बड़े वाहन प्रतिबंधित
गया शहर के नगमतिया मोड़ से स्टेशन परिसर तक का रास्ता वन-वे रहेगा।
स्वराजपुरी रोड में नगमतिया रोड से बाटा मोड़ की तरफ दक्षिण की ओर से वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
नारायण चुआं मोड़ से सीधे मंगला गौरी की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
नारायण चुआं मोड़ से उतर की ओर वाहनों का प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
नारायण चुआं से बंगाली आश्रम, ब्रम्हसत तालाब मार्ग, नारायणी माई पुल होते हुए गया नवादा रोड पर वाहनों का वन-वे प्रवेश होगा। इसी प्रकार घुघरीटांड से मंगला गौरी मोड़ होते हुए समीर तकिया-चांदचौरा पश्चिमी तक छोटे वाहन वन-वे आ सकते हैं।
समीर तकिया से मंगला गौरी की ओर सीधे वाहन नहीं जायेंगी।
जी०वी०रोड में पीर मंसूर से पिलग्रीम अस्पताल मोड़ तक सिर्फ दक्षिण से उत्तर पटना की ओर वाहन जायेंगे।
किरानी घाट से किरण सिनेमा-टावर चौक-रमना-मित्तल मौजेक-पीरमंसूर तक का मार्ग केवल उतर पटना की ओर से आने के लिए खुला रहेगा।
काशीनाथ मोड़ से स्टेशन के तरफ जानेवाले वाहन नगमतिया मोड़ होते हुए रेलवे अस्पताल-रेलवे गुमटी नं0-01-जी०आर०पी० होते हुए सीधे स्टेशन परिसर में जायेगी। बाटा मोड़ से सीधे स्टेशन की ओर छोटे न जाकर नाला रोड से होते हुए रेलवे सिनेमा रोड में निकलकर रेलवे स्टेशन जाएगा।
समीर तक्या से बोधगया की ओर जाने का मार्ग-समीर तक्या चौक चांदचौरा पश्चिमी-नारायण चुंआ मोड़-बंगाली आश्रम-नारायण पुल होकर घुघरीटांड रिभर साईड बाईपास होकर बोधगया जायेगा।
चांदचौरा पूर्वी चौक से कोई वाहन मोटरसाइकिल, टेम्पू, रिक्शा, ई-रिक्शा एवं छोटे चार पहिया वाहन विष्णुपद मंदिर के तरफ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
गया में भारी वाहनों के प्रवेश की अवधि एवं परिचालन मार्ग
प्रातः 03.00 बजे से रात्रि 23.00 बजे तक गया शहर में किसी मार्ग पर मेला रिंग बस / स्थानीय बसों को छोड़कर अन्य प्रकार के सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
रात्रि 23.00 बजे से प्रातः 03:00 बजे तक बड़े वाहन (बस/ट्रक) का गया शहर में परिचालन होगा।
पटना से डोभी जाने वाले वाहनों का मार्ग
चाकन्द बाजार से हनुमान चौक डेल्हा सिकड़िया मोड़ चेरकी क्षेत्र हुए डोभी।
मिर्जा गालिब- कटारी हिल- चन्दौती मोड़- रामशिला -बागेश्वरी गुमटी -बैरागी मोड़ -रेलवे स्टेशन- बाटा मोड -स्वराजपुरी रोड ⇨गेवाल विगहा मोड सिकड़िया मोड होते हुए डोभी की ओर जायेगी। उसी प्रकार डोभी से पटना की ओर आनेवाली वाहन इसी मार्ग से जायेगी।
पटना की ओर से आने वाली बड़ी व्यावसायिक वाहनों का मार्ग बुनियादगंज बाईपास से बांए मुड़कर सीधे मेहता पेट्रोल पम्प-सीटी पब्लिक स्कूल बाईपास होते हुए सीताकुंड बाइपास-घुघरीटांड-5 नम्बर गेट से सीधे डोभी की ओर जायेगी। पुनः उसी मार्ग से पटना की ओर जानेवाली बड़े वाहन इसी रूट से जायेगी।
प्रेतशिला से गया शहर एवं रामशिला जाने के लिए प्रेतशिला से वाहन का मार्ग वन-वे रहेगा। चाकन्द मार्ग होते हुए चन्ना-चमण्डी मोड़-गौतम बुद्ध पारा मेडिकल कॉलेज -चौधरी मोड़ बहादुर बिगहा – प्राथमिक विद्यालय, बहादुर बिगहा-जोरी बिगहा होते हुए कुजापी अंडर एन.एच. बाईपास हनुमान मंदिर से जाएगी।
जिन्हें रामशिला जाना है, वे बाईपास होते हुए अगरैली ओवर ब्रिज से 64 नम्बर गुमटी होते हुए रामशिला जाएंगे।
जिन्हें गया शहर में जाना है, वे कुजापी डेल्हा होते हुए मिर्जा गालिब कॉलेज से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
मेला रिंग बस का मार्ग
रेलवे स्टेशन से विष्णुपद: गया रेलवे स्टेशन से बाटा मोड स्वराजपुरी रोड-गांधी मैदान-गया कॉलेज-सिकड़िया मोड़ से बाईपास-05 नम्बर गेट होते हुए घुघरीटांड-बाईपास ।
वापसी- बाइपास-05 नम्बर गेट सिकड़िया मोड़ गया कॉलेज-आशा सिंह मोड़ परिसदन मिर्जा गालिब कॉलेज नाजरत एकेडमी रेलवे सिनेमा-रेलवे स्टेशन।
विष्णुपद से प्रेतशिला
बाइपास-05 नम्बर गेट आशा सिंह मोड़ परिसदन सिकड़िया मोड गया कॉलेज मोड एपी कॉलनी मिर्जा गालिब कॉलेज नाजरथ एकाडमी डेल्हा कुजापी हनुमान चौक
वापसी – प्रेतशिला हनुमान चौक डेल्हा • सिकडिया मोड़ 05 नम्बर गेट मिर्जा गालिब गेवाल बिगहा गया कॉलेज, गया बाईपास
गांधी मैदान से विष्णुपद
गांधी मैदान गेवाल बिगहा मोड़ गेट बाईपास घुघरी टॉड़ गया कॉलेज सिकडिया मोड़ बाईपास 05 नम्बर
वापसी घुघरीटांड बाईपास 05 नम्बर गेट सिकड़िया मोड़ गया कॉलेज आशा सिन्हा मोड़ परिसदन मिर्जा गालिब कॉलेज गांधी मैदान।
विष्णुपद तुलसी पार्क से बोधगया
घुघरीटांड बाईपास चौक केन्दुई बोधगया।
वापसी – बोधगया केन्दुई बाई पास चौक घुघरीटांड।