पिताजी : “ठेके पे, ..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूँ…हस-हस लोटपोट हो जाओगे…

1. पिताजी : “कहाँ हो बेटे”

दीपक : “हॉस्टल में पढ़ रहा हूँ एग्जाम बहुत नजदीक है,
इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है.
आप कहाँ हो ?”

पिताजी : “ठेके पे, ..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूँ.”

एक हाफ मेरा भी ले..

2. वो तो हम भारतीयों का बस नहीं चलता वरना…

टूथपेस्ट की तरह

गैस सिलेंडर को तोड- मरोड के बची-कुची गैस भी निकाल ले.

 

3. हंसना मना है-
आत्म हत्याएें दो तरह की होती हैं…

पहली (तेज और आसान) :
गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ.

दूसरी (धीमी और दर्दनाक) :
गले में वरमाला डालो और जिन्दगी भर लटके रहो.

 

4. लड़का : आप इतनी सुंदर कैसे हैं…???
लड़की : शराब के कारण.
लड़का : आप शराबपीती हैं…….??
लड़की : मैं नहीं कमीने,
तू नशे में है इसलिए सुंदर दिख रही हूं.

 

5. वो कौनसी चीज है जो हमेशा पति की ही रहेगी,
पत्नी की नहीं हो सकती?

गलती.

 

6. एक औरत अपनी जीभ पर कुमकुम चावल लगा रही थी.
पति : ये क्या कर रही हो?
पत्नी : आज विश्वकर्मा पूजा है,
शस्त्र पूजन कर रही हूं.

 

7. ज़िंदगी में सपने या तो ‘यक़ीन‘ से पूरे होते हैं

या फिर ‘विस्की और नमकीन‘ से पूरे होते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com