पिता ने स्मिथ का किट बैग किया पैक, गैराज में फेंकते हुए कही ये बड़ी बात...

पिता ने स्मिथ का किट बैग किया पैक, गैराज में फेंकते हुए कही ये बड़ी बात…

बॉल टेंपरिंग विवाद में दोषी पाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ गुरुवार को मीडिया के सामने आए और अपनी गलती पर माफी मांगी। इस दौरान वह भरी प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में फफक-फफक के रोने लगे। इस वीडियो ने पूरे क्रिकेट जगह को भावुक कर दिया। पिता ने स्मिथ का किट बैग किया पैक, गैराज में फेंकते हुए कही ये बड़ी बात...

इसके अगले दिन एक और वीडियो सामने आई, जिसमें स्मिथ नहीं बल्कि उनके पिता पीटर स्मिथ नजर आए। इसमें वह अपने बेटे के किट बैग को पैक करते हुए नजर आए। उन्होंने बताया का उनका बेटा यूनाइडेट अरब अमीरात चल गया है और नहीं पता कब लौटेगा। इसलिए उसका किट बैग गैराज में रख रहा हूं क्योंकि एक साल तक उसे इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी। 

पीटर से जब पूछा गया कि उनका 28 साल का बेटा अभी कैसे है तो भावुक आवाज में उन्होंने कहा, ‘वह ठीक है…वह जी लेगा..जी लेगा।’ 

मैं इस पूरे विवाद के लिए शर्मिंदा हूं 

गुरुवार को अपनी गलती को स्वीकार करते हुए स्मिथ ने कहा, ‘मैं इस पूरे विवाद के लिए शर्मिंदा हूं और इस पूरे प्रकरण की जिम्मेदारी लेता हूं।’ स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘टीम की कमान मुझे सौंपकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मुझ पर बड़ा भरोसा दिखाया था। क्रिकेट मेरी जिंदगी है और मैं कोशिश करूंगा कि आगे पूरी ईमादारी के साथ खेलूं। क्रिकेट को शर्मसार करने वाली इस घटना के लिए मैं जिम्मेदार हूं और आप सबसे माफी मांगता हूं।’

स्मिथ ने कहा, ‘इस टीम का कप्तान होने के नाते मैं किसी दूसरे खिलाड़ी पर जिम्मेदारी नहीं डाल सकता। यह साजिश मेरे नेतृत्व में हुई है और इसके लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं। यह मेरे नेतृत्व की विफलता  है। मुझे उम्मीद है कि फैंस मुझे माफ कर देंगे।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com