पिछले हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, जानिए आज का हाल

घरेलू सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है। यह कई महीनों की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। वहीं, वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में पिछले हफ्ते मार्च के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई है। पिछले हफ्ते सोने में 4.6 फीसद और चांदी में 15 फीसद की गिरावट रही है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी दोनों कीमती धातुएं गिरावट के साथ बंद हुईं।

एमसीएक्स (MCX) एक्सचेंज पर पांच अक्टूबर 2020 के सोने का वायदा भाव (Gold Futures Price) हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 245 रुपये की गिरावट के साथ 49,659 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसी तरह दिसंबर वायदे का सोने का भाव भी शुक्रवार को गिरावट के साथ 49,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। आइए अब यह जानते हैं कि पिछले हफ्ते सोना कितना सस्ता हुआ है।

सोने में पिछले हफ्ते 2,210 रुपये की मंदी

पिछले हफ्ते सोने की कीमत में अच्छी-खासी गिरावट आई है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 21 सितंबर को एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा का सोना 51,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला था। इससे पिछले सत्र में यह सोना 51,715 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इस तरह इस सोने में पिछले सप्ताह 2,056 रुपये प्रति 10 ग्राम की भारी गिरावट दर्ज हुई है। इसी तरह दिसंबर वायदा के सोने के भाव में इस सप्ताह 2,210 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई है।

चांदी में पिछले हफ्ते आई 8,850 रुपये की मंदी

सोने के बाद आइए अब घरेलू बाजार में चांदी की कीमतें जानते हैं। दिसंबर वायदा का चांदी का भाव (Silver Price) पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एमसीएक्स पर 602 रुपये की अच्छी-खासी गिरावट के साथ 59,027 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। इस चांदी की कीमत सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 21 सितंबर को एमसीएक्स पर 67,888 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली थी। इससे पिछले सत्र में यह 67,877 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस तरह इस चांदी के भाव में पिछले सप्ताह 8,850 रुपये प्रति किलोग्राम की जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई है।

पिछले महीने की तुलना में 6,186 रुपये सस्ता हुआ सोना

आइए अब पिछले महीने अर्थात अगस्त महीने में रहीं सोने की कीमतों से मौजूदा कीमतों की तुलना करते हैं। गौरतलब है कि छह अगस्त को अक्टूबर वायदा का सोने का भाव 55,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के पर बंद हुआ था। तब से लेकर अब तक इस सोने के भाव में 6,186 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ गई है। इसमें से अकेले दो हजार रुपये की गिरावट तो इसी हफ्ते आई है।

पिछले महीने की तुलना में 19,229 रुपये सस्ती हुई चांदी

चांदी की बात करें, तो 10 अगस्त को दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत 78,256 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। तब से लेकर अब तक इस चांदी की कीमत में 19,229 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है। इसमें से अकेले 8,850 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट तो इसी हफ्ते आई है।

वैश्विक स्तर पर सोने का भाव

आइए अब वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें (Global Gold Price) जानते हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का दिसंबर वायदा का भाव कॉमेक्स पर 0.56 फीसद या 10.60 डॉलर की अच्छी-खासी गिरावट के साथ 1866.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव शुक्रवार को 0.35 फीसद या 6.48 डॉलर की गिरावट के साथ 1861.59 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुआ।

चांदी का वैश्विक भाव

चांदी की वैश्विक कीमतें (Global Silver Price) भी शुक्रवार को गिरावट के साथ ही बंद हुईं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, दिसंबर वायदा की चांदी की वैश्विक कीमत कॉमेक्स पर शुक्रवार को 0.44 फीसद या 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 23.09 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 1.12 फीसद या 0.26 डॉलर की गिरावट के साथ 22.89 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

यह है सोने में गिरावट की वजह

विश्लेषकों ने सोने के भाव में इस गिरावट के लिए अमेरिकी डॉलर को जिम्मेदार बताया है। विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक आर्थिक ग्रोथ दृष्टिकोण पर उपजी चिंताओं से दुनिया की सबसे तरल मुद्रा अमेरिकी डॉलर सेफ हैवन के रूप में मजबूत हुई है। ऐसे में निवेशकों का रुख सोने से हटकर यूएस डॉलर की तरफ चला गया है। इसके साथ ही सोने में बिकवाली भी देखने को मिल रही है। यही कारण है कि सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। इस समय यूएस डॉलर दो महीनों के उच्च स्तर पर है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com