वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को लगता है कि टीम इंडिया अभी भी विदेशों में खेलने वाली दुनिया की सबसे बेस्ट टीम है. न्यूजीलैड में मिली टीम इंडिया के हार के बाद ब्रायन लारा ने ऐसा बयान दिया है.

विराट कोहली एंड कंपनी को हाल ही में न्यूजीलैंड में वनडे और फिर टेस्ट में वाइटवॉश का सामना करना पड़ा था जहां हार के बाद टीम को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. हालांकि लारा को अभी भी यकीन है कि पिछले 10 सालों में दुनिया की बेस्ट टीमें देखीं जाएं तो टीम इंडिया अभी भी नंबर एक पर आती है.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में लारा वेस्टइंडीज लेजेंड्स की तरफ से खेल रहे हैं जहां कोरोना की वजह से सीरीज को रद्द कर दिया गया है. सरकार ने भी जरूरी कदम उठाते हुए भीड़भाड़ इलाकों को बंद करने के निर्देश दिए हैं.
ऐसे में अब मैच के आयोजकों का मानना है कि सीरीज को पूरी तरह से रद्द नहीं किया जा सकता क्योंकि अभी भी इसमें 7 मैच बाकी हैं. ऐसे में कोरोना के हालात पर उनकी नजर है और जैसे ही ये वायरस थमेगा इस सीरीज को एक बार फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
लारा ने आगे कहा कि सीरीज रद्द होने से मैं निराश हूं. लेकिन इस वायरस को खत्म करना और लोगों की सुरक्षा पहले है. ऐसे में जब भी बचे मैच शुरू होंगे हम वापस आने के लिए तैयार हैं.
लारा ने वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज को लेकर कहा कि यहां के लोगों को क्रिकेट की भूख है जहां वो सचिन, सहवाग को देखना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि दोनों खेलते रहे. ऐसे में ये टूर्नामेंट और दमदार नजर आता है. मैंने जैसा सोचा था उससे ज्यादा चैलेंजिंग ये टूर्नामेंट है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal