पार्टी में स्टाइलिश दिखेगे आप, 700 रुपये से भी कम कीमत में ऑनलाइन ऑर्डर करें ये ड्रेस

आधुनिकता के इस दौर में हर कोई फैशनेबल और ग्लैमरस दिखना चाहता है. मार्केट में आजकल कपड़ों को लेकर इतने ऑप्शन मौजूद हैं कि आप कुछ नए ऑउटफिट्स को ट्राई करें और अपने मनचाहा लुक पा सकती हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, खूबसूरत और स्पेशल पार्टी वियर ड्रेस का कलैक्शन. जिन्हें आप कॉकटेल, कैजुअल पार्टी में पहन सकते हैं. Amazon पर आपको सस्ते दामों में एक से बढ़कर एक ड्रेस मिल जाएगी. 


 पिंक कलर की ये पार्टी वियर ड्रेस आपको महज 649 रुपये में मिलेगी. मॉनसून सीजन में पहनने पर ये काफी अच्छी लगेगी. इस ड्रेस में आपको और भी कई कलर ऑप्शन मिलेंगे. इस लाइट वेट ड्रेस को पहनकर आप कंफर्टेबल फील करेंगी

ब्लैक कलर की ये ड्रेस आप किसी भी पार्टी में पहन सकती हैं. चाहे वो कैजुअल गैट टू गेदर हो  या कोई कॉकटेल पार्टी किसी में भी कैरी करेंगी तो आप सबसे स्टाइलिश और ट्रेंडी लगेंगी. Amazon पर आपको इस ड्रेस के और भी कलर ऑप्शन मिल जाएंगे. इसकी कीमत महज 563 रुपये है. 

ये ड्रेस आपको टॉप और स्कर्ट वाला लुक देगी. दो कलर कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट है. इसके आलाव आप इसे कहीं बहार घूमने जाने के लिए भी कैरी कर सकती है. ऑनलाइन इसी कीमत 649 से लेकर 699 रुपये तक है. कलर और साइज ऑप्शन भी उपलब्ध हैं. 

मैक्सी ड्रेस (Maxi Dress) आजकल काफी ट्रेंड में हैं. इस तरह की ड्रेस आप डेली, पार्टी या ऑफिस सभी जगह पहन सकती हैं. इसे आप चाहें तो डेनिम जैकेट के साथ भी स्टाइल करके पहन सकती हैं. हाई हिल्स के साथ अगर इसे कैरी करेंगी तो बहुत खूबसूरत लगेंगी. ऑनलाइन ये आपको महज 599 रुपये में मिल जाएगी.

ये कलरफूल स्ट्रिप वाली ड्रेस पहनने में बहुत ही ग्लैमरस दिखेंगी. इसके साथ आप कलरफूल इयररिंग्स पहनेंगी तो ये आपको खूबसूरत लुक मिलेगा. ये ड्रेस ऑनलाइन आपको महज 399 रुपये में मिलेगी. इसका एमआरपी 999 रुपये है. इसपर 60% की छूट दी जा रही है.
 पिंक और व्हाइट कलर का कांम्बिनेशन हमेशा ही ट्रेंड में रहता है. इस ड्रेस को आप नाईट और मॉर्निंग किसी भी वक्त की पार्टी में पहन सकती हैं. ये पहनने में कंफर्टेबल और स्टाइलिश रहेगा. ये ड्रेस आप सिर्फ 699 रुपये में आनलाइन ऑर्डर कर सकती हैं.

इस ड्रेस पर बने हुए कलरफुल फ्लोरल डिजाइन इसे खूबसूरत बना रहा है. नाईट के हिसाब से ये ड्रेस आपको सबसे अलग लुक देगी. इसके साथ आप बूट या फिर हाई पैंसिल हील कैरी करेंगे तो ग्लैमरस लगेंगी, ऑनलाइन ये आपको 509 की कीमत में मिल जाएगी इसमें और भी कलर ऑप्शन आपको मिल जाएंगे.
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com