प्यार में मिठास घोलने का दिन यानी चौकलेट डे। वैलेंटाइन्स वीक का तीसरा दिन प्यार की मिठास को बांटने का दिन है। पूरे साल लव बर्ड्स को वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतजार रहता है और ऐसे मौके पर भला कौन लड़की सजने-संवरने का मौका छोड़ना चाहेगी। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिन्हें अपनाकर आप चॉकलेट डे पर चॉकलेटी लुक पाकर अपने पार्टनर के लिए कर सकती हैं कुछ खास…
महक भी हो चॉकलेटी
सिर्फ स्किन ही नहीं अपने शरीर को भी चॉकलेटी महक देने के लिए आप चॉकलेट बटर का इस्तेमाल किजीए। आप चाहे तो चॉकलेट बाडी स्पा भी करा सकती हैं। चॉकलेट के अंदर स्किन सूदिंग तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को आराम पहुंचाते हैं। इसके साथ ही इसका अरोमा बहुत ही आकर्षक होता है जो आपको विशेष आनंद की अनुभूति करवाता है। हो सके तो चॉकलेट स्पा के लिए अपने पार्टनर के साथ जाएं। दोनों की थकान दूर होने के बाद रोमांस का मजा ही अलग होगा।
चॉकलेटी ग्लो
चॉकलेटी ग्लो पाने के लिए आप चॉकलेट फेशियल करवा सकती हैं। चॉकलेट एक शक्तशिली एंटीआकिसडेंट है जिसे ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में लंबे समय से प्रयोग किया जाता रहा है। चॉकलेट के अंदर मौजूद कोको पाउडर में फ्लेवोनाइड है जो त्वचा को सनबर्न और धूल-मिट्टी से बचाता है। ये फलेवोनाइड और एंटी ऑक्सीडेंट्स स्किन को टाइट रखने में मदद करता है और महीन
चॉकलेट जैसी स्मूथ त्वचा
चॉकलेट जैसी स्मूथ त्वचा पाने के लिए आप चॉकलेट वैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी स्किन पर चॉकलेट जैसी स्मूथनेस देगा। चॉकलेट वैक्स के अंदर शामिल बादाम का तेल व अन्य पोषक तत्वों से त्वचा को पोषण मिलता है। यह आपकी त्वचा से डेड सिकन को हटाकर त्वचा में नई जान ला देता है। इसके अलावा इसमें मौजूद कोको स्किन को नमी देता है जिससे त्वचा मुलायम हो जाती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal