फेमस टीवी शो बिग बॉस 14 में एंट्री से पूर्व पवित्रा पुनिया का नाम खासा चर्चाओं में रहा था। पवित्रा पुनिया ने बिग बॉस के घर में आने से पूर्व एक्स प्रेमी तथा बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को लेकर बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पारस को डेट करना उनकी लाइफ की सबसे बड़ी गलती थी। वहीं शो में पारस की एंट्री पर अभिनेत्री ने कहा कि ‘यदि उनमें जरा भी सम्मान बचा है तो वह कभी शो में नहीं आएंगे। यदि वह ऐसा करते हैं तो उन्हें गंभीर नतीजों के लिए तैयार रहना पड़ेगा।’

वही पवित्रा के इस स्टेटमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए पारस छाबड़ा ने अभिनेत्री पर उनकी शादी की बात छुपाने का दोष लगाया था। वही अब माहिरा शर्मा भी पारस छाबड़ा के समर्थन में आ गई हैं। अपने एक इंटरव्यू में माहिरा शर्मा ने कहा- ‘मैं हमेशा सच के साथ खड़ी रही हूं। मैं अभी भी एक मित्र के रूप में उनका सपोर्ट करती, किन्तु वह झूठ बोल रही हैं। उन्होंने धोखे का मार्ग अपनाया है। नागिन 3 के दौरान वह पारस को डेट कर रही थीं एवं मुझे पता है वह उस दौरान शादीशुदा थीं।’
आगे बताते हुए माहिरा ने कहा, ‘पारस के अतिरिक्त भी वह इसी दौरान किसी और को डेट कर रही थीं। अब वह इन सबके लिए पारस को आरोपी ठहरा रही हैं। केवल इसलिए कि वह एक महिला हैं, वह विक्टिम कार्ड नहीं खेल सकतीं। अपनी कमियों के लिए वह पारस को दोष नहीं दे सकतीं। मुझे अवसर मिलता है तो मैं बिग बॉस 14 में उनका सामना करूंगी। मैं सच्चाई सामने लाऊंगी। एक लड़की होने के नाते मैं पारस की ईमानदारी देख सकती हूं। स्कैंडल उनका दूसरा नाम है। कॉन्ट्रोवर्सी उनका 24/7 वाला मूड है।’ और इसी के साथ माहिरा ने अपनी राय रखी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal