अपने पायलट की गलती का खामियाजा एयर चाइना को भरना पड़ रहा है। दरअसल, एयर चाइना के विमान में बीते 10 जुलाई को उड़ान के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए इसका को-पायलट इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पीने लगा। सिगरेट का धुआं भरते ही विमान 35,000 फीट से 25,000 फीट तक नीचे उतर आया और इसके कारण ऑक्सीजन मास्क भी नीचे आ गए।
दंड के तौर पर सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने जेट विमानों में दस फीसद की कमी करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही 50,000 युआन का जुर्माना भी लगाया है। पायलट का लाइसेंस रद कर दिया गया है।