बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशको में शुमार निर्देशक राजकुमार हिरानी जो की अभी तो संजय दत्त की बायोपिक को सँवारने में लगे हुए है. व इस फिल्म में हमे संजय दत्त के किरदार में ऋषि कपूर के लाड़ले बेटे रणबीर कपूर नजर आने वाले है व सुनने में आया है की आजकल अभिनेता रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर भी आजकल खुल्लम खुल्ला में सभी की खोल रहे है महाशय हमारा कहने का मतलब है की ऋषि की किताब ‘खुल्लम खुल्ला ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में भी हमे नए नए खुलासे सुनने को मिल रहे है.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके पिता ऋषि कपूर के स्तर का कोई दूसरा एक्टर नहीं है. ऋषि कपूर की किताब ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ की प्रस्तावना में रणबीर ने लिखा है.
‘मैं खुद एक अभिनेता हूं और मुझे फिल्मों तथा उसके प्रदर्शन में काफी रूचि रहती है और मैं पूरी ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैं किसी भी अभिनेता को ऋषि कपूर के अभिनय की बराबरी करते नहीं देख रहा हूं.’ साथ ही उन्होंने कहा कि अपने समकालीन अभिनेताओं की तुलना में ऋषि कपूर काफी सहज थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal