पाकिस्तान की एक जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का स्वास्थ्य खराब हो गया है. यह दावा उनकी बेटी ने शुक्रवार को किया और आरोप लगाया कि जेल प्रशासन उनके हृदय चिकित्सकों को यहां जेल में उनकी जांच नहीं करने दे रहा है.
शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा कि लाहौर की कोट लखपत जेल में अल अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में सात साल की सजा काट रहे शरीफ के बांह में दर्द है जो अनुमान के मुताबिक एंजाइना (हृदयरोग के चलते हृदय और अन्य अंगों में दर्द) है.
हालांकि, जेल के एक प्रवक्ता ने कहा कि जेल के चिकित्सकों ने शरीफ की जांच की है और उनका स्वास्थ्य ठीक है. मरियम ने ट्वीट किया, ‘‘शरीफ के हृदय रोग विशेषज्ञ पूरे दिन उन तक पहुंचने का प्रयास करते रहे लेकिन अनुमति नहीं दी गई. उनकी उन चिकित्सकों से जांच की जरूरत है जिन्हें उनके जटिल चिकित्कसकीय अतीत की जानकारी है.’’
नवाज शरीफ पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उन्हें वहां की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में सात कैद की सजा सुनाई है. वह लाहौर की कोट लखपत जेल में कैद की सजा काट रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal