मृतक अपनी बुआ के लड़के सुनील के साथ ड्यूटी पर जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के बाहर रजवाहे पर पहुंचे तो आशीष, मोहित अश्विन और उनके दो साथियों ने उन्हें घेर लिया। दो युवकों ने मोनू को पकड़ लिया और एक ने चाकू से हमला कर दिया।
पानीपत के मतलौडा थाना क्षेत्र में नैन गांव में देर रात को पांच युवकों ने ड्यूटी पर जा रहे युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक सीमेंट फेक्ट्ररी में ट्रक ड्राइवर थे और रात को अपनी बुआ के लड़के के साथ ड्यूटी पर जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हैं और पोस्टमार्टम की कार्रवाई से इंकार कर दिया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि वारदात से दो घन्टे पहले फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी।
नैन गांव के ब्रह्मपाल ने बताया कि वह सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। उनके साले का लड़का मोनू निवासी खरौदी कैथल छह साल से उनके पास रह रहा था। मोनू बिरला सीमेंट फैक्टरी में ट्रक चालक थे। मंगलवार रात को वह अपने अपनी बुआ के लड़के सुनील के साथ ड्यूटी पर जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के बाहर रजवाहे पर पहुंचे तो आशीष, मोहित अश्विन और उनके दो साथियों ने उन्हें घेर लिया। दो युवकों ने मोनू को पकड़ लिया और एक ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। घायल को तुंरत ही इसराना क्षेत्र में एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने पहले भी उनके परिवार पर हमला किया था। मंगलवार को भी वारदात से कुछ देर पहले हत्या की धमकी दी थी। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई से इनकार कर दिया है। डीएसपी नवीन संधू ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक पोस्टमार्टम की कार्रवाई पर अड़े हुए हैं।