तेलंगाना में शनिवार को आई भारी बारिश के कारण पानी के तेज बहाव में कार में सवार एक महिला बह गई। यह घटना तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल के कालूगोटला गांव की है। पुलिस ने बताया कि महिला का अभी तक कुछ पता नहीं लग सका है। हालांकि महिला के साथ गाड़ी में मौजूद दो अन्य लोगों को बचा लिया गया है। आलमपुर के सब इंस्पेक्टर मधुसूदन रेड्डी ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया, “जोगुलम्बा गडवाल के कालूगोटला गांव में हैदराबाद जा रही एक कार पानी के तेज बहाव के साथ बह गई। चालक पानी के तेज बहाव का आकलन नहीं कर सका और वह लगातार उसे पार करने की कोशिश करता रहा।”
उन्होंने बताया, “पुलिस द्वारा गाड़ी में यात्रा कर रहे दो लोगों को बचा लिया गया है, जबकि एक महिला जिनका नाम सिंधु रेड्डी है, अभी भी लापता हैं। उनको ढूंढ़ने के लिए पुलिस द्वारा दस गहरे गोताखोरों को तैनात किया गया था लेकिन वे महिला का पता नहीं लगा सके हैं। रविवार को भी बचाव अभियान जारी रहेगा।”
आठ महीने की गर्भवती महिला को कंधों पर ले जाया गया अस्पताल
वहीं, एक आठ महीने की गर्भवती महिला को, उसके परिवार के सदस्य अपने कंधों पर तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम के एक अस्पताल में ले गए। राज्य में भारी बारिश के कारण नदियों और झीलों में आए उफान की वजह से महिला को इस तरह अस्पताल ले जाया गया। गर्भवती महिला का नाम नूनावत ममता है, उनको गुंडला मंडल के एक सरकारी अस्पताल में ले जाना पड़ा। उनके परिवार के सदस्य पहले उन्हें दोपहिया वाहन पर ले गए, लेकिन मल्लन्ना वगु झील पर बना अस्थायी पुल पानी के तेज बहाव के कारण बह गया, इस वजह से वो पुल को पार नहीं कर सके।
हाल की बारिश के बाद, जिले में कई क्षेत्रों में झीलें बह रही हैं। गांवों के बीच परिवहन बुरी तरह बाधित है, किन्नरसानी, मल्लन्ना वगु, एडु मेलिकाला वागु झीलें उफान पर हैं।