पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व पीएम नवाज शरीफ के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। नवाज शरीफ लगातार अपने बयानों से सरकार और सेना को निशाने पर ले रहे हैं। हाल ही में जब इमरान ने नवाज को उनके बयानों को लेकर घेरना चाहा तो पूर्व पीएम ने लंदन से बैठ-बैठे ही पाकिस्तानी मिसाइल प्रोग्राम को लेकर बड़ा खुलासा किया और सरकार की पोल खोल दी।

पूर्व पीएम नवाज ने कहा कि मुझे मुल्क के लिए शहीद होने वाले सैनिकों पर गर्व महसूस होता है। जो सैनिक या अफसर सीमा पर जाकर देश के लिए कुर्बानी देते हैं, उनको नवाज शरीफ का सलाम। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश की बदनामी का कारण बनते हैं और वह अभी भी लगातार देश को बदनाम कर रहे हैं।
शरीफ ने कहा कि असल फौज वह है, जिसे मैंने अपने कार्यकाल के दौरान खड़ा किया। मैंने प्रधानमंत्री रहते हुए सेना के लिए बहुत से कार्य किए। देश के पास अभी जितनी भी मिसाइलें हैं, उनमें से आधी मिसाइलों को मैंने तैयार करवाया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास अभी जो टॉमहॉक मिसाइल है, वो भी मेरे कार्यकाल के दौरान तैयार हुई। उसे हम बलूचिस्तान से लेकर आए थे। क्लिंटन ने अफगानिस्तान पर मिसाइल हमला किया और इस दौरान हमारे हाथ एक बिना फटी मिसाइल लग गई।
पूर्व पीएम ने कहा कि सेना ने उस मिसाइल को उठाया और पाकिस्तान लेकर आई। उस मिसाइल की बैकइन इंजिनियरिंग हुई और उसको हमने तैयार किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों का कोई छोटा मोटा दिमाग नहीं है, बल्कि हमें फक्र है कि हमने इसे तैयार किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal