पाकिस्तान में मैच फिक्सिंग होगा बड़ा अपराध इमरान सरकार ने दी मंजूरी

पाकिस्तान में मैच फिक्सिंग को अपराध बनाने के प्रस्ताव को प्रधानमंत्री की मंजूरी मिल गई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और देश के क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता में संशोधन और मैच फिक्सिंग को अपराध का दर्जा बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी की इस सप्ताह की शुरुआत में इमरान से हुई मुलाकात के दौरान यह हरी झंडी मिली. इमरान ने कोरोना वायरस महामारी के बीच टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाने की अनुमति भी दे दी.

सूत्र ने कहा,‘इमरान ने नए कानूनों के मसौदे का समर्थन किया और एहसान मनी को इसे कानून तथा संबंधित मंत्रालयों से मंजूरी दिलाने के लिए भी कहा, ताकि इसे संसद में रखा जा सके.’

नई संहिता के तहत बोर्ड मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को अपराध का दर्जा देगा और इसके लिए कड़े दंड का भी प्रावधान होगा, जिसमें जेल शामिल है. अब तक पीसीबी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ही भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता का पालन करता था.

विशेषज्ञों और विश्लेषकों का कहना है कि दंड के स्पष्ट प्रावधान नहीं होने की वजह से खिलाड़ी भ्रष्टाचार में लिप्त होते गए, क्योंकि वे जानते हैं कि कुछ वर्षों के प्रतिबंध के बाद दोबारा क्रिकेट खेल सकते हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com