पाकिस्तान के पहले सिख पुलिस ऑफिसर गुलाब सिंह के साथ लाहौर में मंगलवार को उनके घर में घुसकर कुछ लोगों ने बदसलूकी की। इतना ही नहीं दबंगों ने उनकी पगड़ी भी उतार दी और बालों से घसीटकर घर से बाहर कर दिया। अब इस पूरे मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान आया है। मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यको के साथ गलत व्यवहार किया जाता है। पाकिस्तान से हमारा अनुरोध है कि इस मामले की इमानदारी से जांच की जाए और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें। 
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में सिख पुलिस अधिकारी गुलाब सिंह ने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर की है।गुलाब सिंह ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया, ‘मैं गुलाब सिंह पाकिस्तान का पहला सिख ट्रैफिक वॉर्डन हूं। मेरा साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है जैसा चोरों-डाकुओं के साथ किया जाता है। मुझे मेरे घर से घसीटकर बाहर निकाला गया और मेरे घर में ताले लगा दिए गए।’ उन्होंने कहा, ‘तारिक वजीर जो अडिशनल सेक्रटरी है और तारा सिंह जोकि पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी का भूतपूर्व प्रधान है, उन्होंने कुछ लोगों को खुश करने के लिए यह काम किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal