पाकिस्तान में शनिवार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 842 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस मामले की संंख्या 283,487 तक पहुंच गई हैं। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6,068 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में चौदह मरीजों की मौत हो गई। देश भर में 259,604 लोगों ने इसे पुनर्प्राप्त किया है।

हालांकि, कुछ 801 मरीज अभी भी गंभीर स्थिति में हैं। अब तक, सिंध प्रांत में 123,246 मामले, पंजाब 94,223, खैबर-पख्तूनख्वा 34,539, इस्लामाबाद 15,214, बलूचिस्तान 11,835, गिलगित-बाल्टिस्तान 2,301 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर 2,129 मामले दर्ज किए गए।
मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 24,366 परीक्षण किए गए, जो अब तक किए गए कुल परीक्षणों की संख्या 2,103,699 है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal