पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तीन दिन बाद कनेरिया मामले में दिए गए अपने बयान पर सफाई दी है तो वहीं, कनेरिया ने एक और सनसनीखेज खुलासा किया है।
अख्तर ने साफ किया है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। अख्तर के मुताबिक उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि हिंदु होने के नाते पाकिस्तानी टीम में कनेरिया के साथ गलत व्यवहार होता था। आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम में कभी भी इस तरह की संस्कृति नहीं रही है और खासतौर पर धर्म के आधार पर कभी भी किसी खिलाड़ी के साथ भेदभाव नहीं किया गया।
कनेरिया ने एक वीडियो के जरिए एक सनसनीखेज खुलासा किया है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट रूप से किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने मैच फिक्स किए और ‘देश को बेच दिया’, लेकिन उनका वापस स्वागत किया गया। दानिस ने आगे कहा कि उन्होंने कभी अपने देश को पैसे के लिए नहीं बेचा है।
उन्होंने आगे कहा, ‘लोग कह रहे हैं कि मैंने 10 साल तक पाकिस्तान के लिए खेला, लेकिन मैंने अपने खून की कीमत पर 10 साल तक खेला। मैंने क्रिकेट पिच को खून दिया। मैंने तब भी गेंदबाजी की जब मेरी अंगुलियां फूल गईं। ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपना देश बेच दिया है और जिनका अभी भी टीम में स्वागत है। मैंने कभी अपने देश को पैसों के लिए नहीं बेचा।’