‘पाकिस्तान इसी सजा का हकदार, बुमराह के ‘जेट क्रैश’ एक्शन पर क्या बोले किरेन रिजिजू

एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद ऑपरेशन सिंदूर एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दुबई के स्टेडियम में बुमराह के एक्शन ने उन्हें स्टार गेंदबाज बना दिया है। पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ का विकेट चटकाने के बाद बुमराह ने ‘जेट क्रैश’ का इशारा किया, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

हारिस रऊफ को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद बुमराह पूरे इंटरनेट पर छा गए गए हैं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी भारतीय टीम को जीत की बधाई देते हुए बुमराह की जमकर तारीफ की है।

किरेन रिजिजू ने शेयर की तस्वीर
किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर करते हुए बुमराह का जिक्र किया। उन्होंने कहा पाकिस्तान को यही सजा मिलनी चाहिए। भारतीय टीम को मुबारकबाद देते हुए बुमराह ने लिखा, “पाकिस्तान को हारना ही था और भारत हमेशा चैंपियन रहेगा।”

हारिस राऊफ ने किया था इशारा
दरअसल 21 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान के पहले मैच में हारिस रऊफ बाउंड्री के पास खड़े थे। तभी भारतीय फैंस कोहली-कोहली की नारेबाजी करने लगे। ऐसे में राऊफ ने 6-0 का इशारा किया। उनका यह इशारा पाकिस्तान के झूठे दावे की तरफ था, जिसमें पड़ोसी मुल्क ने भारत के 6 फाइटर प्लेन गिराने की शेखी हांकी थी।

बुमराह ने दिया मुंहतोड़ जवाब
एशिया कप 2025 के फाइनल में जब बुमराह ने हारिस रऊफ को आउट किया, तो उन्होंने प्लेन क्रैश का इशारा करते हुए रऊफ को मुंहतोड़ जवाब दे डाला। बुमराह का एक्शन देखने के बाद भारतीय फैंस की भी खुशी का ठिकाना नहीं था।

9वीं बार हारा पाकिस्तान
बता दें कि एशिया कप फाइनल में भारत ने 9वीं बार पाकिस्तान को मात दी है। भारतीय धुरंधरों ने पाक टीम को 5 विकेट से हरा दिया। वहीं, भारतीय टीम ने पाकिस्तान के मोहसिन अली के हाथ से ट्रॉफी लेने से भी साफ इनकार कर दिया। दुबई के स्टेडियम में पाकिस्तान की फजीहत पूरी दुनिया में सूर्खियां बटोर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com