पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच माहौल और भी ज्यादा गर्म हो गया है। इसे देखते हुए वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का बहिष्कार करने की मांग की जा रही है। लेकिन आईसीसी ने यह साफ कर दिया है कि इस तरह की मांग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मंच पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
इसी बीच पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने टीम इंडिया को लेकर ऐसा बयान दे डाला है जिसे सुनने के बाद हर भारतीय का खून खौल उठेगा। फवाद चौधरी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी से शिकायत करने का आग्रह किया है।
अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फवाद चौधरी ने लिखा, ‘यह सिर्फ क्रिकेट नहीं है। मुझे उम्मीद है कि आईसीसी खेल पर हो रही राजनीति के चलते कार्रवाई जरूर करेगा…अगर भारतीय क्रिकेट टीम ये सब बंद नहीं करती तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ब्लैक बैंड पहनकर मैदान पर उतरना चाहिए और पूरी दुनिया को कश्मीर में हो रहे भारत के अत्याचारों को उजागर करना चाहिए।
पाकिस्तान के मंत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैं पीसीबी से अग्राह करता हूं कि इस संबंध में औपचारिक विरोध प्रदर्शन करे।’
इससे पहले वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स की इस पर मिली-जुली राय रही थी। हालांकि कुछ दिन पहले आई खबर के मुताबिक आईसीसी ने बीसीसीआई की इस मांग को खारिज कर दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal