पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में टीम के युवा बल्लेबाज बाबर आजम को टी20 टीम का कप्तान बनाने का फैसला लिया है। बाबर ने कप्तान बनाए जाने के बाद अपनी चाहत जाहिर की है। उनका कहना है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली की तरह सफल कप्तान बनना चाहेंगे।
सरफराज अहमद को हाल ही में टी20 और टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाया गया है। बाबर आजम को टी20 जबकि अजहर अली को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है। टी20 कप्तान बने बाबर ने कहा कि वह भारत के विराट कोहली और न्यूजीलैंड को बतौर कप्तान बेहद पसंद करते हैं। वह इन दोनों ही दिग्गजों की तरह पाकिस्तान टीम की कप्तानी करना चाहेंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से बात बात करते हुए बाबर ने कप्तानी को लेकर अपने इरादे जाहिर किए। उनका कहना था, “मैं वर्तमान कप्तानों विराट कोहली और केन विलियमसन को देखता हूं, ये दोनों अपने निजी फॉर्म के बरकरार रखते हुए इससे टीम के लिए जीत हासिल करने में कामयाबी पाते हैं। मैं उनकी तरह ही कप्तानी करना चाहूंगा।”
18 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरफराज अहमद को टी20 की कप्तानी से हटाने का फैसला लिया था। बाबर को क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट की कप्तानी दी गई। 25 साल के बाबर ने बतौर बल्लेबाज छोटे से करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 33 टी20 में पाकिस्तान के लिए 49.61 की औसत से 1290 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान बाबर अपने पहली सीरीज में खेलने उतरेंगे।