हाल ही में तीनों फॉर्मैट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बनाए गए बाबर आजम की मुश्किलें थमने का नहीं ले रही। बीते हफ्ते एक युवती ने मीडिया के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने उनपर बलात्कार और गर्भपात का आरोप लगाया था। अब पीड़िता ने खुद की जान खतरे में बताई है।

पीड़ित युवती हामिजा मुख्तार ने दांवा किया है कि उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें वह बाल-बाल बची। घटना लाहौर के कान्हा पुलिस स्टेशन के नजदीक की है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हमलावर मोटसाइकल पर सवार थे।
पुलिस FIR में लिखा गया है कि पीड़िता को पिछले कई दिन से जानलेवा धमकी भी मिल रही थी। शिकायत में ही पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान से सुरक्षा की भी मांग की गई है। इससे पहले कोर्ट बाबर आजम और उनके परिवार को फटकार लगाते हुए पीड़िता को परेशान न करने को कह चुका है।
अदालत ने मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस से भी जवाब मांगा था। याद हो कि पूरा मामला उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब मुख्तारा ने पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान पर शादी झांसा देकर 10 साल तक शारीरिक शोषण और गर्भवती करने का आरोप लगाया था।
वायरल वीडियो में युवती कह रही थी कि, ‘उसने मुझसे शादी करने का वादा किया, मुझे गर्भवती कर दिया, मेरे साथ मारपीट की, मुझे धमकी दी और मेरा इस्तेमाल किया।’ पीड़ित युवती ने कोर्ट में सारे मेडिकल डॉक्यूमेंट भी दिखाए।
कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में लिखा गया कि, ‘गर्भवती होने के बाद शादी का वादा करके मुझे गर्भपात को मजबूर किया गया। जब मैंने नसीराबाद पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया तो क्रिकेटर ने दोबारा शादी का आश्वासन देकर मुझसे समझौते का फरेब किया, लेकिन बड़ा क्रिकेटर बनने के बाद बाबर आजम ने न सिर्फ निकाह से इनकार कर दिया बल्कि पुलिस ने भी मेरी शिकायत दर्ज नहीं की।’
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरे मामले पर को बाबर आजम का निजी मामला बताते हुए प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। पाकिस्तानी टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां तीन मैच की टी-20 सीरीज, दो टेस्ट मैच होने हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal