पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच विमल कुमार ने साइना नेहवाल की जमकर तारीफ की है. कोच विमल कुमार का कहना है कि उन्होंने साथी शटलर पारूपल्ली कश्यप के साथ अपने संबंधों का असर अपने खेल पर नहीं पड़ने दिया. हाल में खबर आई थी कि ये दोनों खिलाड़ी दिसंबर में शादी करने वाले हैं. उन्होंने यहां पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फोर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस पर कहा, ”मैं उनके (साइना और कश्यप) रिश्तों के बारे में जानता था. इसके बारे में एक अच्छी चीज यह है कि साइना ने इसे अच्छी तरह छुपाकर रखा और इससे किसी भी तरह ध्यान नहीं भंग होने दिया. उसकी प्राथमिकता खेल थी और उसने इसे अपना शत प्रतिशत दिया.” 
साइना नेहवाल 2014 में विमल कुमार के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद से बेंगलुरू रहने लगी थी लेकिन बाद में वह फिर से पिछले साल पुलेला गोपीचंद से कोचिंग लेने के लिए हैदराबाद लौट गईं. साइना को अप्रैल 2015 में विश्व रैंकिंग में पहला स्थान दिलाने में और विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने में विमल कुमार की भूमिका काफी अहम रही थी.
उन्होंने कहा, ”सामान्य तौर पर, इस तरह का आकर्षण और रिश्ते युवाओं का ध्यान भटका देते हैं लेकिन साइना ने इससे प्रेरणा लेते हुए अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं.” हाल में साइना ने एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज जीतने के बाद ‘शुक्रिया नोट’ में कश्यप का नाम टि्वटर पर अपने कोच गोपीचंद और अपने फिजियो के साथ टैग किया था.
विमल कुमार ने कश्यप को शादी के बाद कोचिंग में आने की सलाह दी है, जबकि उन्होंने उम्मीद जताई कि साइना नेहवाल को दो साल और खेलना जारी रखना चाहिए. इन दोनों की पहली मुलाकात 2005 में पुलेला गोपीचंद के की अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी.
दरअसल, मीडिया में खबर थी कि साइना नेहवाल और बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप इस साल के अंत तक विवाह करने जा रहे हैं. ये दोनों बैडमिंटन सितारे पिछले 10 साल से रिलेशनशिप में हैं. सूत्रों के अनुसार, दोनों का विवाह 16 दिसंबर 2018 को होगा. विवाह समारोह एकदम निजी होगा. इसमें लगभग 100 लोग शिरकत करेंगे. शादी का रिसेप्शन 21 दिसंबर को तय किया गया है.
28 साल की बैडमिंटन स्टार साइना वर्ल्ड रैंकिंग में 10वें नंबर पर हैं. वहीं, 32 वर्षीय पी. कश्यप वर्ल्ड रैंकिंग में 57 नंबर पर हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal