पहले जिस टीम के लिए खेले थे शेन वॉटसन, अब उसी के खिलाफ शतक जड़कर बनाया 'खास' रिकॉर्ड

पहले जिस टीम के लिए खेले थे शेन वॉटसन, अब उसी के खिलाफ शतक जड़कर बनाया ‘खास’ रिकॉर्ड

ओपनर शेन वॉटसन (106) के शानदार शतक के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई ने शुक्रवार (20 अप्रैल) को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मैच में राजस्थान को 64 रन से हराकर अपने नए घर का जीत से स्वागत किया. नए घरेलू मैदान में खेल रही चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर राजस्थान को 18.3 ओवर में 140 रन पर समेटकर 64 रन से मैच जीत लिया. चेन्नई की चार मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि राजस्थान को पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.   पहले जिस टीम के लिए खेले थे शेन वॉटसन, अब उसी के खिलाफ शतक जड़कर बनाया 'खास' रिकॉर्ड

आईपीएल सीजन की दूसरी सेंचुरी शेन वॉटसन ने राजस्थान के खिलाफ जड़ी है. शेन वॉटसन से पहले क्रिस गेल ने पंजाब टीम से खेलते हुए 58 गेंदों पर शतक जड़ा था जो आईपीएल के 11वें सीजन का पहला शतक था. वॉटसन ने एक दिन बाद ही उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया और 51 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. वॉटसन ने अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ा है.  

शेन वॉटसन ने आईपीएल इतिहास की बेमिसाल पारियों में से एक खेली. उन्होंने राजस्थान के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई करते हुए 57 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए. वॉटसन ने अपने टी-20 करियर का चौथा जबकि आईपीएल करियर का तीसरा शतक जमाया.  

इसके साथ ही शेन वॉटसन आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक फ्रैंचाइजी के खिलाफ और उसके लिए शतक जमाया हो. वॉटसन जब 2013 में राजस्थान की तरफ से खेले थे तब उन्होंने चेन्नई के खिलाफ शतक जमाया था. और अब आईपीएल 2018 में उन्होंने चेन्नई की तरफ से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ चेन्नई की तरफ से खेलते हुए शतक जड़ा है.  

इसके अलावा आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में शेन वॉटसन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वॉटसन आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में डेविड वॉर्नर और एबी डीविलियर्स के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं. आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने आईपीएल में 6 शतक जमाए हैं. दूसरे नंबर पर बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली हैं, जिनके नाम चार शतक दर्ज है.   

बता दें कि शेन वॉटसन ने 2008 में राजस्थान को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से नवाजा गया था. वॉटसन ने तब 15 मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 472 रन बनाए थे. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने कुल 17 विकेट चटकाए थे. 

शेन वॉटसन अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर बेन लॉफलिन का शिकार बने. इस मैच में शतक जड़ने के साथ हीउन्होंने एक विकेट भी चटकाया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. अपनी तीसरी जीत के साथ चेन्नई प्वाइंट टेबल में टॉप पर आ गई. (सभी तस्वीरें: PTI/IANS)

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com