मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को पहली बार ट्विटर वार में शामिल हुए और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को करारा जवाब दिया। योगी रविवार को बंगलूरू में भाजपा की रैली में शामिल होने गए थे। वहां इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। सिद्धारमैया ने भाजपा की बंगलूरू रैली में शामिल दूसरे राज्यों के नेताओं के बहाने अपनी ब्रांडिंग के लिए दो ट्वीट किए तो योगी ने तीखे ट्वीट कर जवाब दिया। इसके बाद सिद्धरमैया ने कोई जवाबी ट्वीट नहीं किया।
कर्नाटक सीएम बोले- इंदिरा कैंटीन देखें, ताकि यूपी में भूख से न मरें लोग
सिद्धारमैया ने ट्वीट किया- योगी जी, आपको हमसे सीखने के लिए बहुत कुछ हैं। हमारें यहां की इंदिरा कैंटीन व राशन की किसी दुकान को देखें। इससे आपको यूपी में भूख से होने वाली मौतों से निपटने में मदद मिलेगी। दूसरे ट्वीट में सिद्धारमैया ने दूसरे राज्यों से आए विशिष्ट लोगों से कर्नाटक के सुशासन के मॉडल से सीख लेने को कहा। यह भी बताया कर्नाटक सरकार मानव विकास सूचकांक की चुनौतियों का सामना करने के लिए जबर्दस्त कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। उनकी औद्योगिक नीति देश में सबसे प्रभावी है।
योगी का जवाब- सुना है, आपके राज में सर्वाधिक किसानों ने की आत्महत्याएं
योगी आदित्यनाथ ने जवाब देते हुए कहा- मैंने कर्नाटक में बहुत सारे किसानों की आत्महत्याओं के बारे में सुना है। ये आत्महत्याएं आपके कार्यकाल में सर्वाधिक हैं। मैं बहुत सारी मौतों व ईमानदार अधिकारियों के तबादले का जिक्र नहीं करूंगा। यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में मैं आपके सहयोगियों की अराजकता व खोखलेपन को दूर करने का काम कर रहा हूं।
योगी आदित्यनाथ बैंगलौर में अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि हिंदुओं की ताकत देखकर राहुल गांधी मंदिर-मंदिर जा रहे हैं।