कोल्हान विश्वविद्यालय के पांच तीरंदाजों का चयन पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के लिए हुआ है। केयू तीरंदाजी टीम के मैनेजर डॉ. रवींद्र चौधरी ने बताया कि खेलो इंडिया के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज के सौरभ मुखी, ग्रेजुएट कॉलेज की कोमलिका बारी, टाटा कॉलेज चाईबासा की सुमन पूर्ति, बसंती बिरुआ, अंजली गौड़ का चयन किया गया है। इन तीरंदाजों के चयन होने पर कुलपति प्रोफेसर डॉ. शुक्ला माहांती ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।
कंपाउंड इवेंट में भी कोल्हान विश्वविद्यालय का दबदबा
इधर, भुवनेश्वर के कीट विश्वविद्यालय में 26 दिसंबर से चल रहे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी चैंपियनशिप में इंडियन राउंड के बाद रिकर्व एवं कंपाउंड इवेंट में भी कोल्हान विश्वविद्यालय का दबदबा बनने लगा है। रिकर्व महिला वर्ग के 70 मीटर डिसटेंस में कोमालिका बारी सिल्वर मेडल जीत चुकी है। पुरुष वर्ग में सौरभ मुखी ने दो कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। रिकर्व महिला टीम 1822 तथा पुरुष टीम 1660 स्कोर के साथ दोनों टीम मिक्स एवं ऑलंपिक राउंड में प्रवेश कर गईं है। दूसरी ओर कंपाउंड इवेंट में 50 मीटर डिस्टेंस में अनुश्री तामसोय ने 333, एलीना स्टेला होरो 329 तथा दिवारनाथ तियू ने 328 स्कोर बनाया है । ओवरऑल यह दोनों टीम भी टीम इवेंट एवं ऑलंपिक राउंड में प्रवेश कर गयी हैं।