जापान में नारुहितो के मध्यरात्रि को आधिकारिक रूप से नया सम्राट बनने के साथ एक नए युग की शुरुआत हो गई. नारुहितो अपने पिता अकिहितो के ऐतिहासिक रूप से पद त्यागने के बाद सम्राट बने. 59 साल के नारुहितो बुधवार को होने वाले समारोह में औपचारिक रूप से पवित्र राजसी पदवी ग्रहण करेंगे.