सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार एक नई ऊंचाई पर बंद हुआ। जहां एक तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10590 के पार पहली बार पहुंचा, वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स भी 287 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 35749.03 की नई ऊंचाई पर पहुंचा। वहीं निफ्टी ने 10,944.95 के नए लेवल को छुआ।
आईटी, बैंकिंग, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 27,041 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.8 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.75 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।
इससे पहले सुबह के वक्त भी मार्केट ने नई बढ़ोतरी देखने को मिली। सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ खुला। सोमवार को शेयर बाजार खुलने के साथ ही रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स 100 प्वाइंट्स चढ़ गया तो निफ्टी ने भी 10910 का नया आंकड़ा छू लिया।
सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई में 821 शेयरों की बढ़त देखी गई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.5%, ओएनजीसी 5% जबकि एचडीएफसी के शेयर 1% चढ़ गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal