भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। यहां उनकी गाड़ी पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है।

इससे पहले, टीएमसी पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप भी लगा है। वहीं, टीएमसी ने आरोपों से इनकार किया है। नड्डा दो दिवसीय बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं, जहां आज उनका दूसरा व अंतिम दिन.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा व अंतिम दिन है। सूबे के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष की रैली होने वाली है, लेकिन रैली से पहले ही भाजपा ने आरोप लगाया है कि टीएमसी ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला किया है। वहीं, टीएमसी ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा अध्यक्ष की सुरक्षा में चूक को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है।
गौरतलब है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में राज्य में चुनावी हलचल बढ़ गई है। भाजपा अध्यक्ष आज डायमंड हार्बर में रैली को संबोधित करने वाले हैं। बता दें कि डायमंड हार्बर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है।
गृह मंत्रालय ने नड्डा की सुरक्षा में चूक को लेकर बंगाल सरकार से मांगा जवाब
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा है। इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है। राज्य के मुख्य सचिव को इस संबंध में जवाब दाखिल करना है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।
इससे पहले, बुधवार को दौरे के पहले दिन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला था। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को यहां पर 200 से अधिक सीटों पर विजय मिलने वाली है।
ममता बनर्जी और टीएमएसी पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा कि अन्य दलों के लिए परिवार ही पार्टी है, टीएमसी भी इससे अलग नहीं है, वो भी परिवार की पार्टी बन गई है। लेकिन भाजपा के लिए पार्टी ही परिवार है।
उन्होंने कहा, रवींद्रनाथ जी ने जिस तरह से देश को दृष्टि दी वो सभी जानते हैं, लेकिन आज बंगाल में असहिष्णुता बढ़ती जा रही है। कल राजस्थान में बीडीसी जिला परिषद के चुनाव हुए। किसानों ने एक तरफा फैसला भाजपा के पक्ष में दिया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल की जनता भाजपा के साथ है, मोदी जी के साथ है। बंगाल में अब अंतिम छलांग लगानी बाकी है और वो अब हम लोग आपके आशीर्वाद से 2021 में यह छलांग लगाएंगे और यहां ममता जी की सरकार को उखाड़ देंगे और भाजपा सरकार बनाएंगे।
उन्होंने कहा, बंगाल में भाजपा ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है। 9 साल पहले बंगाल में हमारा वोट प्रतिशत 4 फीसदी था। 2014 में हमारी सीटें 2 हो गई और हमारा वोट प्रतिशत 18 फीसदी पर पहुंचा। 2019 में हमारी सीटें 18 हुई और हमारा वोट प्रतिशत 40 फीसदी पर पहुंचा। 2021 के चुनाव में भाजपा 200 सीट से विजयी होगी।
दिलीप घोष का आरोप, नड्डा की सुरक्षा में चूक
उधर, पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष कोलकाता में कहा, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के राज्य के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक हुई है। कल उनके कार्यक्रमों में पुलिस की कोई मौजूदगी नहीं थी। मैंने गृह मंत्री अमित शाह और प्रशासन को इस संबंध में पत्र लिखा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal