चर्चित टीवी शो ‘बिग बॉस 14’ का फैमिली वीक प्रत्येक हाउसमेट के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। किसी कंटेस्टेंट को अपने माता-पिता से मिलने की प्रसन्नता मिली तो किसी ने अपने मित्रों से दिल की बात कही। वहीं बिग बॉस एजाज खान को एक जबरदस्त गिफ्ट देने वाले हैं जिसको देखकर टेलीविज़न के इस हैंडसम मुंडे की एक्साइटमेंट सातवें आसामान पर पहुंच जाएगी। आज ‘बिग बॉस 14’ के घर में एजाज खान की लेडी लव पवित्रा पुनिया का प्रवेश होने वाला है।

पवित्रा पुनिया को देखकर एजाज खान बेहद भावुक हो जाएंगे। इस दौरान एजाज खान, पवित्रा पुनिया से अपने दिल की बात बोल देंगे। ऐसा हम नहीं बोल रहे हैं बल्कि ‘बिग बॉस 14’ का प्रोमो इस बात का गवाह है। ‘बिग बॉस 14’ के नवीनतम प्रोमो में पवित्रा पुनिया एजाज खान से बात करती दिखाई दे रही हैं।
पवित्रा पुनिया को ‘बिग बॉस 14’ के हाउस में देखकर पहले तो एजाज खान चौंक जाएंगे। घर में आते ही पवित्रा पुनिया एजाज खान को खान साहब बोलकर बुलाएंगी। पवित्रा पुनिया के मुंह से अपना नाम सुनकर एजाज खान दौड़ पड़ेंगे। वो फटाफट पवित्रा पुनिया से मुलाकात करने पहुंचेंगे। मिलते ही एजाज खान पवित्रा पुनिया से बोलेंगे कि मैं तुमको बेहद मिस कर रहा था। तुझसे बात करते हुए तरसता हूं मैं…। मैं अपनी लाइफ तेरे साथ शेयर करने के लिए पूरी प्रकार से तैयार हूं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal