मॉडल, एक्ट्रेस, सिंगर और नन सोफिया हयात ने हाल ही में अपने से 10 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली। ये शादी यूएस में एक राजशाही अंदाज में हुई थी। सोफिया के पति का नाम व्लाद स्टैनश्यू है जो एक आर्किटेक्ट हैं।
शादी के बाद सोफिया ने अपना नया रंग दिखाया है। बता दें कि कुछ समय पहले सोफिया गिया मदर बन गई थीं। तब वो शिव की पूजा करती थीं। इतना ही नहीं वो ऊं की बिंदी भी लगाया करती थीं।
सोफिया ने कुछ दिन पहले अपने पैरों में स्वातिक का टैटू गुदवाया था। जिसके लिए उनकी काफी निंदा हुई थी। अब सोफिया ‘गिया मदर’ बन अपने पति के साथ लोगों पवित्र सेक्स की शिक्षा देंगी।
सोफिया हयात ने हाल ही में अपने ‘मां’ बनने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए सोफिया ने लंबा-चौड़ा मैसेज भी लिखा।
इस मैसेज में उन्होंने लिखा कि अपनी वजाइना की रिस्पेक्ट करो। ऑर्गेज्म एक भगवान की शक्ति है। मैं और मेरे पति मिलकर अब हर किसी को पवित्र सेक्स की शिक्षा देंगे।