सीरियल में तो ये हीरोइनें सलवार सूट या साड़ी के आगे ही नहीं बढ़तीं लेकिन असल जिंदगी में पूरी जिंदादिल हैं। जो अच्छा लगता वो पहनती हैं जैसे कि बिकिनी और उन पर काफी सूट भी करता है। मानना पड़ेगा, इस अवतार में भी वे गजब लगती हैं। कई सालों से टीवी स्क्रीन पर सास-बहू का ढंका चला आ रहा है। टीवी पर हमेशा एक्ट्रैस को साड़ी या सूट में ही देखा गया हैँ। लेकिन ये एक्ट्रैस रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। इनमें अभिनेत्रियां बहुओं के किरदार में काफी संस्कारी दिखाया जाता है जोकि असल जिंदगी में काफी बोल्ड और हॉट होती है।
हालही में संगीता घोष आजकल सीरियल परवरिश में एक मां के रोल में हैं लेकिन एक वो वक्त भी था जब वे सबसे हॉट टीवी एक्ट्रेस मानी जाती थीं। बिकिनी में उनकी ये तस्वीर इसी का सबूत है। सीरियल नागिन में मुख्य भूमिका निभाने वाली मौनी रॉय कुछ महीने पहले ही मायामी के बीच पर बिकिनी पहने लहरों का मजा लेते दिखी थीं।
सारे सीरियल्स में एक्ट्रेसेस का असल किरदार छिपाया जाता है। आज हम आपके लिए वो बहुएं और सास लेकर आए हैं जिन्होंने टीवी सीरियल्स में काफी सीधा-साधा किरदार निभाया है। इन तस्वीरों में मुनमुन दत्ता, शमा सिकंदर, सारा खान, करिश्मा तन्ना, श्वेता तिवारी, संगीता घोष, श्वेता साल्वे, मंदिरा बेदी, अनिता हस्सनंदनी जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल है।