1. पप्पू को उसका सुसर जूते मार रहा था
आदमी : क्यों मार रहे हो इसे
सुसर : इसकी बीवी ने हॉस्पिटल से इसे SMS किया की तुम बाप बन गए हो .
और इस नामुराद ने वो SMS अपने दोस्तों को फॉरवर्ड कर दिया.

2. पप्पू ट्रैन में सुसु कर के आया
बीवी : आप का पायजामा गीला क्यों है ?
पप्पू : टॉयलेट में लिखा है
जिस्म का कोई भी हिस्सा बहार न निकले.
3. भिखारी पप्पू से  :  मुझे खाने को कुछ मिल सकता है
पप्पू  :  कल की रोटी खा लोगे
भिखारी  :  जी हाँ .
पप्पू  :  अच्छा तो फिर कल टाइम से आ जाना.
4. पप्पू  :  स्टेशन जाने के कितने पैसे लोगे
रिक्शा वाला  :  50
पप्पू  :  20 ले लो
रिक्शा वाला :  20 में साहिब कौन ले कर जायेगा .
पप्पू  :  तुम पीछे बेठो हम ले कर जायेगा.
5. एक बार पप्पू स्कीम वाली बोतल का ढक्कन बार बार खोल कर देख रहा था .
किसी ने पूछा  :  क्या हुआ ?
पप्पू  :  बोला ! ढक्कन मैं लिखा है  “Try Again“
6. पप्पू रो रहा था…!!!!
दोस्त  :  क्यों रो रहे हो ?
पप्पू  :  मेरी मुर्गी मर गई .
दोस्त  :  मेरा बाप मर गया मगर मैं तो नहीं रोया .
पप्पू  :  अरे , तेरा बाप क्या अंडे देता था.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
