इन दिनों सभी जगह फिल्मो में केवल एक ही फिल्म चल रहीं है और वो है विवादों में घिरी पद्मावत। कुछ समय पहले ही पद्मावत और फिल्म पैडमैन एक साथ रिलीज होने वाली थी लेकिन दोनों की रिलीज डेट को बदल दिया गया। अब जल्द ही आने वाली मूवी ‘परमाणु’ और ‘परी’ के बीच टक्कर होने की बात कहीं जा रहीं है जी हाँ कहा जा रहा है कि ये दोनों ही मूवी 2 मार्च को एक-साथ रिलीज होंगी। बात करे परी मूवी की तो वो एक हॉरर थ्रिलर मूवी है वहीं परमाणु जॉन अब्राहम की मूवी है। दोनों मूवीज के नाम से ही पता चल रहा है कि दोनों एक-दूसरे से कितनी अलग-अलग है।
बात करे दोनों मूवीज के सह निर्माता की तो वे एक ही है और वे है प्रेरणा अरोड़ा हैं। अभी हाल ही में प्रेरणा ने कहा कि “सच कहूं, तो मुझे पसंद नहीं कि मेरी दो फिल्में साथ में रिलीज हों, लेकिन क्या करें? ‘पद्मावत’ को जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ा उसका असर हम सभी पर पड़ा. हमें ‘पद्मावत’ जैसी महत्वपूर्ण फिल्म का समर्थन करना चाहिए, भले ही यह हमारे अपने व्यावसायिक हितों के लिए सही न हो. इसलिए हां, 2 मार्च शुक्रवार को मेरे बैनर क्रिएज द्वारा सह-निर्मित दो फिल्में साथ आ रही हैं.”