पद्मनाभ स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए 26 अगस्त से खुल जाएगा पद्मनाभ स्वामी मंदिर

प्रसिद्ध भगवान पद्मनाभ स्वामी मंदिर (Padmanabha Swamy Temple) श्रद्धालुओं के लिए 26 अगस्त से खोल दिया जाएगा। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल (Covid- 19 Protocol) का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

दर्शन के लिए श्रद्धालु मंदिर की वेबसाइट एसपीएसटी डॉट इन पर एक दिन पहले शाम पांच बजे से पहले ऑनलाइन बुक कराएंगे। उन्हें बुकिंग की कापी और मूल आधार कार्ड साथ में लाना होगा। श्रद्धालुओं को मास्क लगाए रखना होगा और मंदिर के सामने साबुन से हाथ धोने के बाद ही उन्हें प्रवेश करने दिया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 21 मार्च से मंदिर बंद रखा गया है।

श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न मंदिरों को खोले जाने को देखते हुए इस तीर्थस्थल की प्रबंधन समिति ने भी प्रतिबंध के साथ दर्शन की अनुमति देने का फैसला लिया है। मंदिर की ओर से बताया गया कि सुबह आठ से 11 बजे दिन तक और शाम पांच बजे से शाम 6:45 के आसपास दीप आराधना के समय तक दर्शन की अनुमति दी जाएगी। रोजाना एक समय केवल 35 और अधिकतम 665 लोगों को ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा।

बता दें कि मंदिर के तहखाने में छह में से पांच कक्ष खोले जा चुके हैं, लेकिन एक कक्ष जिसे ‘बी’ नाम दिया गया है असे अभी तक नहीं खोला गया। राज परिवार का कहना था कि इस कक्ष में रहस्यमय ऊर्जा है। इसे विशेष विधि से बंद किया गया है। इसे खोलने की विधि भी विशिष्ट है। कोई भी गलती अनिष्ट कर सकती है। राज परिवार के इस कथन को स्थानीय लोगों की मान्यता मिलने के कारण यह कक्ष अब तक नहीं खोला गया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com