नदियों के संरक्षण के लिए महाराष्ट्र सरकार ने ‘मुंबई रिवर एंथम’ लॉन्च किया है. इस गाने में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस नजर आ रही हैं.
रिवर एंथम को अमृता और सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है. सोनू निगम की आवाज पर देवेंद्र फडणवीस गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने को म्यूजिक कंपनी टी सीरिज ने रिलीज किया है.
यह गाना यू ट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. केवल 24 घंटे में इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.
गाने को लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ लोगों का मानना है कि गायक सोनू निगम की आवाज फडणवीस पर जम नहीं रही है.
वहीं, आम आदमी पार्टी ने सीएम पर अपनी पत्नी के करियर को बढ़ावा देने के लिए सरकारी पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
सीएम और उनकी पत्नी के अलावा गाने में महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त अजय मेहता और राज्य सरकार के कई अधिकारी नजर आ रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal