लोग अपने ही लोगों के साथ कैसे कैसे फर्जी काम करते है जिसके बारे मे वह सपने में भी नहीं सोचते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे पति ने पत्नी के साथ ऐसा खेल खेला की उसके साथ तलाक भी ले लिया और उसके साथ अपनी हवश भी पूरी करता रहा। और महिला को पता भी नहीं चला। लेकिन जब पत्नी को उसके साथ हुए धोखे का पता चला तो उसने थाटीपुर थाने में पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामला मध्यप्रेदश के टाटीपुर थाने का है।
हां फोरेस्ट कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय महिला वन विभाग में कर्मचारी है। जिसकी साल 2007 में शादी हुई थी। शादी के कुछ साल तो ठीक से गुजरे लेकिन उसके बाद महिला का अपने पति के साथ झगड़ा होनें लगा। जिससे दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट का रास्ता चुन लिया। जहां पति ने अपनी पत्नी के साथ धोखे का खेल शुरू किया। और घर आने के बाद महिला को राजीनामे के लिए कहने लगा। महिला ने पति को माफ करते हुए राजीनामा कर लिया और उसके साथ रहने लगी.
और पति को एक कागज पर लिखकर दे दिया की वह कोर्ट में जाकर राजीनाम पेश कर दे। इसके महिला ने कोर्ट में जाना छोड़ दिया। लेकिन पति फिऱ भी पत्नी के खिलाफ केल लड़ता रहा। लगातार गैरहाजिर रहने के बाद कोर्ट ने पति के पक्ष में फैसला सुनाते हुए तलाक मंजूर कर लिया।
लेकिन वह फिर भी पत्नी के सात लगातार संबंध बनाता रहा। और मार्च 2018 में एक लड़की के साथ फरार हो गया। जब महिला को पूरे मामले की खबर लगी तो उसके पैरो तले से जमीन खिसक गई। जहां बाद में उसने पति के खिलाफ थाने में शिकायत कराई जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी ।