पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति ने पूछा-तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए…

पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति ने पूछा-तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए?

पत्नी की इच्छा नयी कार लेने की थी

उसने इशारों में कहा-मुझे ऐसी चीज लेकर दो
जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकण्ड में 0 से 80 पर पहुँच जाये।

शाम को ही पति ने उसे वजन करने की मशीन लाकर दे दी । 😀 😛


……………………………………………………………………….

दोस्तों आज हम एक अजीब प्राणी

के बारे में पढेंगे – इस जीव का नाम हे.

“बीवी”

यह अक्सर रसोई और टीवी क सामने पाई जाती है.

इनका पौष्टिक आहार हे पति का भेजा.

ये पानी कम खून ज्यादा पीती है …

इन्हें अक्सर नाराज़ होने का नाटक करते हुए देखा जाता है.

इस प्राणी का सबसे खतरनाक हथियार हे रोना और इमोशनली ब्लैकमेल करना.

उसके संपर्क में रहने से टेंशन नाम की बीमारी हो सकती हे,
जिसका कोई इलाज़ नहीं.

बस इनसे सावधान रहना
“भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी”
………………………………………………………………………….

एक दिन एक औरत गोल्फ खेल रही थी.!

जब उसने बॉल को हिट किया तो वह जंगल में
चली गई.!

जब वह बॉल को खोजने गई तो उसे एक मेंढक
मिला जो जाल में फंसा हुआ था.!

मेंढक ने उस से कहा, “अगर तुम मुझे इससे आजाद
कर दोगी तो मैं तुम्हें तीन वरदान दुंगा.!

महिला ने उसे आजाद कर दिया.!

मेंढक ने कहा – “धन्यवाद, लेकिन तीन वरदानों में
मेरी एक शर्त है: जो भी तुम मांगोगी तुम्हारे
पति को उससे दस गुना मिलेगा.!

महिला ने कहा, “ठीक है.!”

उसने पहला बरदान मांगा, “मैं संसार
की सबसे खुबसूरत स्त्री बनना चाहती हूँ.!”

मेंढक ने उसे चेताया ,”क्या तुम्हें पता है कि ये
वरदान तुम्हारे पति को संसार का सबसे सुंदर
व्यक्ति बना देगा.!”

महिला बोली, “दैट्स ओके, क्योंकि मैं संसार
की सबसे खुबसूरत स्त्री बन
जाउंगी और वो मुझे ही देखेगा.!”

मेंढक ने कहा. “तथास्तु.!!!”

अपने दूसरे वरदान में उसने कहा,”मैं
संसार की सबसे धनी महिला बनना चाहती हूँ.!”

मेंढक ने कहा ,”यह तुम्हारे पति को विश्व
का सबसे धनी पुरुष बना देगा और वो तुमसे दस
गुना पैसे वाला होगा.!”

महिला ने कहा,”कोई बात नहीं, मेरा सब कुछ
उसका है और उसका सब कुछ मेरा.!”

मेंढक ने कहा, “तथास्तु..!!

जब मेंढक ने अंतिम वरदान के लिये
कहा तो उसने अपने लिए “एक हल्का सा हर्ट
अटैक मांगा.!”

मोरल ऑफ स्टोरीः
महिलाएं बुद्धिमान होती हैं, उनसे बच के रहे.!

महिला पाठकों से निवेदन है आगे ना पढें.!
आपके लिये जोक यहीं खत्म हो गया है..!!

पुरुष पाठकः कृपया आगे पढें

उसके पति को उससे 10 गुना “हल्का” हार्ट
अटैक आया.!!!

मोरल ऑफ द स्टोरीः
महिलाएं सोचती हैं.!
वे वास्तव में बुद्धिमान हैं..!!
उन्हें ऐसा सोचने दो, क्या फर्क पडता है…!!!
………………………………………………………………………………….

पत्नि : सुनो मेरे मुहं मे मच्छर चला गया, अब क्या करू..?

पति : पगली ऑल आउट पी ले, 6 सेकेंड में काम शुरू।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com