1. पति घर आकर पत्नी से : पानी पिला दे.
पत्नी : क्यूँ…..प्यास लगी है?
पति (गुस्से से) : नहीं, गला चेक करना है, कही से लीक तो नहीं है.
2. पत्नी : अजी सुनते हो…..मैं मार्केट जा रही हूँ, आपको कुछ चाहिए?
पति : हाँ, मुझे जीवन का सही अर्थ चाहिये…जीवन की सार्थकता क्या है वो चाहिए.
मुझे आत्मा और परमात्मा का संवाद करवाना है,
जिसमें से मुझे मेरा अस्तित्व चाहिए, मुझे मोक्ष का आनंद चाहिए.
पत्नी (गंभीर स्वर में) : Blender’s Pride या Signature?
3. बीवी बादाम खा रही थी…
पति बोला, मुझे भी taste कराओ.
बीवी ने एक बादाम दे दिया
पति : बस एक
बीवी : हाँ, बाकी सबका #Taste भी ऐसा ही है.
4. एक आदमी गर्मी के दिनों में चलते हुए कूलर में पानी डाल रहा था.
तभी उस की पत्नी ने कहा ये क्या कर रहे हो करंट लग जाएगा.
आदमी : देख रहा हूँ तुम प्रॉपर करवाचोथ कर रही हो या नहीं.
पत्नी को गुस्सा आया लेकिन वो कुछ नहीं बोली.
कुछ दिन बाद करवाचोथ आया पत्नी ने व्रत किया,
उस के अगले दिन पत्नी पति की उंगली बिजली के बोर्ड में डालने लगी.
पति हाथ छुड़वाते हुए बोला करंट लग जायेगा,
पत्नी : डोंट वरी कल ही करवाचोथ का व्रत किया है,
चैक कर रही हूँ प्रॉपर हुआ की नहीं.