उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को सीएम त्रिवेंद्र से लेकर मंत्री, विधायकों, बाबा रामदेव से लेकर संतों ने घर पर ही योग कर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’ थीम पर लोगों ने घर पर योग किया यह सराहनीय है। हमें कोरोना से लड़ने के लिए योग को सहारा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग से निरोग रहे, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें।
कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने अपने हरिद्वार स्थित आवास पर योग किया। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भी अपने आवास पर ही योग कर फिटनेस का संदेश दिया।
महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने भी योगा सेंटर में योग कर लोगों को योग के लिए प्रेरित किया। बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने भी इस बार पतंजलि योग पीठ में ही योग शिविर का आयोजन किया।